आयड़ नदी पर हुए कब्जे तोड़े जाएंगे
कलेक्टर के साथ विधायक जैन पहुंचे मौके पर निशानदेही की गई, जल्द होगी कार्रवाई
उदयपुर. उदयपुर शहर के बीच से गुजर रही आयड़ नदी के पेटे में आज अफसर और जनप्रतिनिधि पहुंचे। आयड़ नदी की सीमा में जो कब्जे चिह्नित हो गए हैं उनको अब तोड़ा जाएगा। आयड़ नदी में आज सेवाश्रम से आयड़ पुलिया के बीच कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के साथ अधिकारी पहुंचे। साथ ही शहर विधायक ताराचंद जैन भी साथ थे।
जैन ने अपने पूर्व दौरे के दौरान आयड़ नदी पेटे और सीमा में हुए अतिक्रमण को लेकर सवाल उठाते हुए पूछा कि अतिक्रमण चिह्नित किए या नहीं। विधायक जैन ने बताया कि प्रशासन का कहना है कि आयड़ नदी की सीमा में अतिक्रमण चिह्नित कर दिए गए और कुछ जगह पर संशय है जिनको ठीक कर यहां से अतिक्रमण हटाए जाएंगे। अधिकारियों और इंजीनियरों ने विधायक और कलेक्टर को नदी किनारे स्थित बस्ती में आयड़ की सीमांकन के चिन्ह भी बताए। इस दौरान अफसरों ने आयड़ के सौंदर्यीकरण की योजना को लेकर भी पूरी जानकारी दी।
कलेक्टर और जैन ने लेकसिटी मॉल से सेवाश्रम छोर की ओर चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, गिर्वा एसडीएम रिया डाबी, स्मार्ट सिटी एसीईओ केपी सिंह सहित निगम के अधिकारी, अभियंता और पार्षद साथ में थे। सभी अधिकारियों की टीम के साथ लेकसिटी मॉल के समीप आयड़ पुलिया पर पहुंचे। वहां उन्होंने लेकसिटी मॉल से सेवाश्रम छोर पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संयुक्त टीम ने किनारे बसी कॉलोनी में जाकर नदी सीमांकन के चिन्ह देखे। लोगों के अपने मकानों के पट्टे होने की बात कहने पर जिला कलक्टर ने वैध दस्तावेज दिखाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होने का आश्वासन दिया। विधायक जैन ने सुभाषनगर रपट के पास नदी के बहाव क्षेत्र में स्थित भवनों के पट्टे निरस्त करने की सिफारिश नगर निगम आयुक्त से की। आयुक्त ने नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिला कलक्टर ने सभी तथ्यों का अध्ययन करते हुए सीमांकन पूर्ण कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मीडिया से बातचीत एक सवाल पर विधायक जैन ने कहा उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर कवायद जारी है और हाईकोर्ट बैंच जरूर मिलेगी। निरीक्षण के दौरान नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष आशीष जोशी, सचेतक भरत जोशी, पार्षद मुकेश शर्मा, पूर्व पार्षद नाना लाल वया व महेश भावसार, नगर निगम अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी सहित निगम, यूडीए और स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद रहे।