बैलेंस बिगड़ने पर दीवार से टकराया डंपर
सड़क किनारे लगे 5 बिजली के खंभे तोड़े उदयपुर-कुराबड़ रोड पर हादसा
उदयपुर. उदयपुर के कुराबड़ थाना क्षेत्र में उदयपुर-कुराबड़ रोड पर टोडी गांव में मंगलवार रात एक तेज रफ्तार डंपर बैलेंस बिगड़कर दीवार से टकरा गया। आगे की बॉडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। डम्पर की स्पीड इतनी तेज थी कि उसने रोड किनारे लगे 5 बिजली के खंभे तोड़ दिए। खंभे टूटकर रोड पर गिरने से रास्ता बंद हो गया और गांव में लाइट भी गुल हो गई।
वहीं, कई घंटों जाम की स्थिति बनी रही। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर कुराबड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डम्पर को रोड किनारे लगवाकर ट्रेफिक व्यवस्था बहाल कराई गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस रोड से रात के समय बड़ी संख्या में ओवरलोड वाहन गुजरते हैं। आए दिन ऐसे हादसे होते हैं। आसपास के जगत, सियाड़ और बेमला आदि गांवों में अवैध खनन हो रहा है। ज्यादातर ट्रक और डम्पर रात में तेज स्पीड में गुजरते हैं। प्रशासन से कई बार इस पर रोकने लगाने की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।