11 जगह चिन्हित कचरा डाला तो होगी कार्रवाई

Facebook
Twitter
WhatsApp

11 जगह चिन्हित कचरा डाला तो होगी कार्रवाई

स्वच्छता अभियान को लेकर नगर निगम का फैसला शहरवासियों से सहयोग की अपील

उदयपुर. उदयपुर शहर में स्वच्छता अभियान को लेकर नगर निगम कचरा पाॅइंट कम करने का फैसला किया है। इसी क्रम में शुरुआत 11 ऐसे पाॅइंट से की है जहां से अब कचरा डालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बावजूद भी अब कोई कचरा डालेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम का जोर है कि डोर-टू-डोर संग्रहण के लिए आने वाली गाड़ियों में ही कचरा डाला जाए। इन कचरा पाॅइंट को हटाने से वहां गंदगी नहीं रहेगी।

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शहर में 156 कचरा पाॅइंट थे जिसमें से 11 कचरा पॉइंट को हटाकर वहां कचरा डालने पर प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने बताया कि शहर के 70 वार्डों में 156 कचरा पाॅइंट बना रखे थे जहां पर आसपास के क्षेत्र का कचरा इकट्ठा किया जाता था, उसके बाद उस कचरे को नगर निगम द्वारा अपने वाहनों में भरकर गंतव्य तक पहुंचाया जाता था। आयुक्त ने बताया कि यदि आदेश के विपरीत किसी भी व्यक्ति द्वारा हटाए पाॅइंट पर कचरा डाला जाता है तो नगर पालिका अधिनियम के तहत सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यहां अब नहीं डाल पाएंगे कचरा
दाउद हाॅल
मुखर्जी चौक
एकलव्य कॉलोनी आरा मशीन
सेंट पॉल्स स्कूल के पास
बेकनी पुलिया चौराहा
पासपोर्ट कार्यालय
राजश्री कार डेकोर
पट्टी गोदाम
बीएसएनएल रोड
इलाहाबाद बैंक
मुख्य पोस्ट ऑफिस के पास

 

बैठक में लिया था फैसला
नगर निगम में 3 फरवरी को सफाई संबधित समीक्षा बैठक हुई थी। बैठक मे आयुक्त ने शहर के प्रमुख स्थानों से कचरा पॉइंट हटाने के निर्देश दिए थे। इसकी पालना में स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, निरीक्षक नरेंद्र श्रीमाली, सुभाष चन्द्र शर्मा ने नगर निगम के 70 वार्ड के 10 सेक्टर ऑफिस में कुल 156 कचरा पाॅइंट से 11 कचरा पाॅइंट को हटाने का तय किया।

पार्षद अपने वार्ड में करेंगे जन जागरण
इधर, नगर निगम द्वारा शहर वासियों के घरों में गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित कर केवल कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों में ही डालने को लेकर सात दिवसीय जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें शहर के सभी पार्षद भी अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में घूमते हुए अभियान में सहयोग के ​लिए अपील करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 4 7
Users Today : 4
Users Yesterday : 35