टेम्पो चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने टेम्पो बरामद किया
उदयपुर. उदयपुर की अंबामाता थाना पुलिस ने टेम्पो चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने टेम्पो भी बरामद किया है। थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रार्थी अलफैसल खान पिता मेहमूद खान ने थाने में रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें बताया कि उसने अपना टेम्पो ठेके पर ड्राईवर को दे रखा था। उसने 9 मार्च 2024 को टेम्पो को मल्लातलाई मस्तान बाबा दरगाह के पास खड़ा किया था। जिसे कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया।
इधर, मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने डिप्टी चांदमल सिंगारिया के निर्देशन में आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर से पुलिस को पता लगा कि एक पीले रंग का टेम्पो राजसमंद से उदयपुर आ रहा है। जिसे लाल खान नाम का व्यक्ति चला रहा है। सूचना पर पुलिस ने टेम्पो का पीछा किया तो वह कैलाशपुरी रोड पर नजर आया।
पुलिस को देखकर चालक टेम्पो को तेज स्पीड में भगाने लगा। जिसे पुलिस ने पकड़ा। आरोपी ने अपना नाम लाल खान पिता हसन खान निवासी धोलीमगरी बताया। आरोपी ने यह टेम्पो मस्तान बाबा के पास रात को चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से टेम्पो बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हैं