यूडीए ने अवैध निर्माण को तोड़ा
शोभागपुरा 80 फीट रोड के डिवाइडर पर लगाए मार्बल के स्लैब भी हटाए
उदयपुर. उदयपुर विकास प्राधिकरण ने आज तीतरड़ी में अवैध निर्माण को तोड़ा। टीम ने शोभागपुरा 80 फीट रोड पर भी डिवाइडर पर लगाए मार्बल के स्लैब भी हटाए।
यूडीए कमीश्नर राहुल जैन ने बताया कि टीम ने सबसे पहले शोभागपुरा से पूलां जाने वाली 80 फीट रोड के मार्गाधिकार में डिवाइडर पर लगाए बड़े-बड़े मार्बल स्लैब रखकर लेंगेसी रोड नाम का अंकन कर दिया। तहसीलदार डॉ.अभिनव शर्मा के साथ टीम ने मार्बल स्लेब को हटा दिए है।
इसी क्रम में राजस्व ग्राम तीतरड़ी में अनुमोदित रूप रजत विहार योजना में बिना पट्टे प्राप्त किए ही मनमर्जी से निर्माण कराए जा रहे थे। शिकायत पर पूर्व में भी कार्रवाई की लेकिन वहां छिपकर निर्माण किया जा रहा था। आज वहां पर चारदीवारी और अन्य निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई में राजस्व पटवारी सूरपाल सिंह सोलंकी, ललित पटेल, हितेन्द्र सिंह, दीपक जोशी और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।