उदयपुर से चलने वाली ट्रेनों में 100-150 तक वेटिंग
रेलवे ने कोच भी बढ़ाए लेकिन राहत नहीं
उदयपुर. होली के त्योहार के मद्देनजर इन दिनों हर ट्रेन में यात्रियों को 100 से 150 तक वेटिंग मिल रही है। इस बार होली से पहले लॉन्ग वीकेंड होने के कारण ट्रेन में सीट नहीं मिल रही। उदयपुर से चलने वाली अधिकतर ट्रेनों में सभी श्रेणियों की सीट फुल है। इनमें 100 से 150 तक वेटिंग मिल रही है। होलिका दहन 24 मार्च और धुलंडी 25 मार्च को है।
इससे पहले 23 मार्च को शनिवार होने से यात्रियों ने एक-डेढ़ माह पहले ही टिकट करवाना शुरू कर दिया था। ऐसे में ट्रेनों में पहले से सीट फुल हो चुकी है। उदयपुर से अलग-अलग राज्यों के लिए करीब 29 ट्रेनें चलती हैं। इनमें लंबी दूरी की अधिकतम ट्रेनें साप्ताहिक हैं और सभी में 100 से 150 तक वेटिंग मिल रही है।
7 ट्रेनों में 11 डिब्बे बढ़ाए
रेलवे बोर्ड ने होली त्योहार पर भीड़ को देखते हुए हाल ही 1 मार्च से 1 अप्रैल के बीच ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने की घोषणा की थी। उदयपुर आने-जाने वाली 7 ट्रेनों में 11 डिब्बे अस्थाई रूप से बढ़ाए गए हैं। लेकिन डिब्बे बढ़ाए जाने के बावजूद सीट नहीं मिल रही है।
उदयपुर से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें
उदयपुर से चलने वाली उदयपुर-न्यू जलपाईगुडी, कविगुरु एक्सप्रेस, उदयपुर-शालीमार, पाटलीपुत्र हमसफर, अनन्या, मैसूर एक्सप्रेस औेर मेवाड़ एक्सप्रेस आदि प्रमुख ट्रेनें है। जिनमें लंबी वेटिंग है। मेवाड़ एक्सप्रेस में सभी श्रेणियों में औसत 50 से 100 वेटिंग, पाटलीपुत्र हमसफर में 70 से 100, मैसूर एक्सप्रेस में 150 से 200 तक और उदयपुर-न्यू जलपाईगुडी में भी 100 से 150 तक वेटिंग मिल रही है।