उदयपुर, 12 मार्च। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व एडीजे कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में चाइल्ड फंड इंडिया के सहयोग से बाल विवाह रोको अभियान एवं बालकों के अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शर्मा ने बच्चों को विभिन्न कानूनी जानकारियां देने के लिए चुलबुली एप लॉन्च किया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती चेतना भाटी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर बाल विवाह रोको अभियान एवं पॉक्सो कानून के बारे में भी जागरूक किया गया।