उदयपुर, 12 मार्च। जिला कलेक्टर एवं पदेन प्रशासक अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को दी उदयपुर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की जोखिम प्रबंधन एवं संपत्ति दायित्व प्रबंध कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न प्रकार की जोखिमों के संबंध में बैंक की नीतियों के पुनरीक्षण, अनुमोदन, सुधार एवं सिफारिश संबंधित चर्चा हुई। इस दौरान बैंक में सभी प्रकार की जोखिमों की पहचान, मॉनिटरिंग, एवं नियंत्रित को सुनिश्चित करने के संबंध में भी चर्चा हुई।
प्रबंध निदेशक आलोक चौधरी ने बताया कि जोखिम प्रबंधन कमेटी के प्रमुख कार्यों में बैंक के सामान्य परिचालन को सुचारू रूप से संपादित करने के लिए आवश्यकता अनुसार कार्य, दायित्व व अधिकारों का अधीनस्थों में विकेंद्रीकरण करना, पर्याप्त जोखिम संगठन प्रणाली का विकास करना, स्टॉक की समुचित व्यवस्था कर प्रत्येक सदस्य का उत्तरदायित्व निर्धारित करना जैसे कार्य शामिल हैं।
प्रबंध निदेशक आलोक चौधरी ने इस अवसर पर जिला कलेक्टर को विभिन्न जोखिम और बैंक द्वारा उनके संबंध में की जा रही कार्यवाही यथा साख जोखिम, तरलता जोखिम, ब्याज दर जोखिम, बाजार जोखिम, परिशोधन जोखिम आदि के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार संपत्ति दायित्व प्रबंध कमेटी के प्रमुख कार्यों के संदर्भ में बैंक के संपत्ति व दायित्वों का समय आधारित विवरण रिपोर्ट के आधार पर संतुलन बनाए रखने हेतु प्रणाली विकसित करने, आवश्यकता अनुसार तरलता, ऋण राशि, एवं विनियोग राशि में ब्याज दर व पुनर्भुगतान अवधि के आधार पर यथोचित संतुलन एवं व्यवस्था बनाने, समय-समय पर बैंक के संतुलन चित्र तथा लाभ हानि खाते पर निगरानी रखते हुए तरलता जोखिम को न्यूनतम करने एवं अन्य प्रमुख कार्यों के संबंध में चर्चा की गई।
इस अवसर पर चौधरी ने एएलएम सूचना प्रणाली, संगठन, प्रक्रिया तथा कमेटी का गठन आदि कार्यों के संबंध में जिला कलेक्टर पोसवाल को जानकारियां दी। जिला कलेक्टर पोसवाल ने उक्त दो कमेटियों के संदर्भ में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। बैठक में मुख्य प्रबंधक के एल शर्मा, अधिशासी अधिकारी मेहजबीन बानो, वरिष्ठ प्रबंधक वैभव गौड़ एवं अन्य मौजूद रहे।