– रेलवे को मिली करोड़ों की सौगातें
– प्रधानमंत्री ने देश भर में 85 हजार करोड़ के रेल प्रोजेक्ट का शिकायत शिलान्यास-लोकार्पण
– उदयपुर सिटी स्टेशन व राणा प्रतापनगर स्टेशन पर हैण्डीक्राफ्ट स्टॉल का लोकार्पण
फोटो संलग्न
उदयपुर, 12 मार्च। सांसद अर्जुन मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा है और उन्हीं के मजबूत इरादों से सपना साकार भी हो रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों में देश को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाया है। देश की लाइफ लाइन कहे जाने वाले रेलवे का आधुनिकीकरण किया।
सांसद मीणा मंगलवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में रेलवे परियोजना के वर्चुअली लोकार्पण-शिलान्यास समारोह के क्रम में उदयपुर सिटी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री की उपस्थिति में आयोजित समारोह से देश भर के करीब 700 जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल जनप्रतिनिधि एवं आमजन भी वर्चुअली शामिल हुए। वर्चुअल समारोह में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश भर में 85 हजार करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। साथ ही 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वहीं देश भर के विभिन्न स्टेशनों पर प्रधानमंत्री वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के तहत स्टॉल्स का भी लोर्कापण किया। इसी कड़ी में उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन तथा राणा प्रतापनगर स्टेशन पर भी एक-एक हैण्डीक्राफ्ट स्टॉल्स का लोकार्पण हुआ।
उदयपुर स्टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद सहित समाजसेवी मन्नालाल रावत, रविन्द्र श्रीमाली, मंडल स्तरीय रेलवे सलाहकार समिति सदस्य जयेश चंपावत, जोन स्तरीय सलाहकार समिति सदस्य हेमन्त जैन, समाजसेवी शैलेंद्र चौहान, पुष्पेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह शक्तावत, पवन तलेसरा आदि भी बतौर अतिथि शामिल हुए। प्रारंभ में अतिरिक्त रेल मंडल प्रबंधक बलदेवराम, असिस्टेंट मैकेनिकल इंजीनियर अभिषेक प्रतिहार, स्टेशन अधीक्षक सावरलाल मीणा, स्टेशन मास्टर शरद पुरोहित आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
दिलाई शपथ
समारोह के अंत में स्टेशन मास्टर शरद पुरोहित ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय संपत्तियों की सुरक्षा का आह्वान किया। उन्होंने सभी को रेलवे की संपत्ति के संरक्षण की शपथ भी दिलाई।
केप्शन : रेलवे 1 व 2। उदयपुर। रेलवे परियोजनाओं के वर्चुअल शिलान्यास समारोह में मंचासीन सांसद अर्जुन मीणा व अतिथि तथा उपस्थित लोग।
रेलवे 3। उदयपुर। उदयपुर सिटी स्टेशन पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के तहत लगी हैंडीक्राफ्ट स्टॉल।