उदयपुर 11 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जारी स्वीप गतिविधियों के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिला स्वीप प्रभारी श्रीमती कीर्ति राठौड के मार्गदर्शन में उदयपुर ग्रामीण 152 विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उप प्रधानाचार्य कांतिलाल मेघवाल ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में जानकारी दी। स्वीप के सह प्रभारी पुनीत शर्मा ने बताया कि स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित जागरूकता गतिविधियों के तहत अब तक गोगुंदा में 5428, झाड़ोल में 4817, खेरवाड़ा में 5076, उदयपुर ग्रामीण में 2691, उदयपुर शहर में 5411, मावली में 514, वल्लभनगर में 4529, सलूंबर में 4437 एवं कुल 32903 लोगों ने वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से जानकारी प्राप्त की है। इसी प्रकार घासा ढोली मगरी में भी बीएलओ भेरूलाल सुथार ने मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में बताया।