उदयपुर, 11 मार्च। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय द्वारा 13 मार्च को शाम 4 बजे आयोजित पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का लॉन्च, लाभार्थी जनसंवाद एवं राष्ट्रीय निगमो द्वारा आयोजित मेगा ऋण मेले का जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम के पंडित दीनदयाल सभागार में होगा। अनुजा निगम की परियोजना प्रबंधक वीना मेहरचंदानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री ऑनलाइन वेबकास्ट के माध्यम से वर्चुअल रूप से जुडकर ऋण अभ्यार्थियों से संवाद करेंगेंं। वहीं ऋण मेले में राष्ट्रीय निगमां, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति निगम, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति निगम, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी निगम एवं राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग निगम के माध्यम से अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों से संवाद कर ऋण स्वीकृत किया जायेगा।