मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव, 2024 के लिये शीघ्र ही चुनाव की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण राज्य मे आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जायेगी तथा निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।
इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल ने आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए जिला परिषद सीईओ को ग्रामीण क्षेत्र के लिए, नगर निगम आयुक्त को शहरी क्षेत्र, नगर विकास प्रन्यास सचिव को उदयपुर शहरी क्षेत्र और स्थानीय निकाय उपनिदेशक को संबंधित नगरपालिका क्षेत्र हेतु नियुक्त करते हुए निर्देशित किया है कि वे अपने अपने क्षेत्र मे सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करायेगे।