उदयपुर, 11 मार्च। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री द्वारा संवाद एवं लखपति दीदी सम्मान कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सोमवार को उदयपुर जिले के समस्त ब्लॉक में किया। कार्यक्रम में हर सीएलएफ एवं ग्राम संगठन स्तर पर 100-150 समूह की महिलाओं ने संवाद में भाग लिया। जिला स्तरीय संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम एनआईसी में जिला प्रमुख श्रीमती ममता कुंवर की अध्यक्षता में किया गया जिसमें 60 महिलाओं को संवाद सुनाया व दिखाया गया। जिन लखपति दीदीयों की समूह में जुड़ने के बाद वार्षिक आय 1.5 से 2 लाख हुई उनको सम्मान पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम पश्चात जिला परिषद सीईओ श्रीमती कीर्ति राठौड ने लखपति दीदीयों से उनके आजीविका के बारे में जानकारी ली और समूह की महिलाएं ज्यादा से ज्यादा सृजन कर लखपति दीदीयां बने इस पर चर्चा की गई। राजीविका उदयपुर के जिला परियोजना प्रबंधक बृजमोहन गुप्ता ने बताया कि जिले में लगभग 7264 लखपति दीदीयां है जिनकी वार्षिक आय 1 लाख से अधिक है एवं जिले में 1 हजार 349 सीआरपी द्वारा 1 लाख 34 हजार समूह परिवारों का सर्वे किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में जिला प्रबंधक अशोक कुमार सेन, कृषि विभाग के श्याम लाल सालवी एवं पशुपालन विभाग से हिमांशु व्यास एवं सीएलएफ के पदाधिकारी एवं कैडर आदि उपस्थित रहें।