उदयपुर में ट्रक-टैंकर भिड़े ड्राइवर घायल
आमने-सामने हुआ हादसा घायलों को अस्पताल पहुंचाया
उदयपुर. उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में लक्ष्मी इंजीनियरिंग के पास सोमवार को एक टैंकर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सोमवार अलसुबह करीब 5 बजे अंधेरे में यह हादसा हुआ। जब दोनों ही वाहन आमने-सामने से आ रहे थे।
ट्रक और टैंकर दोनों की स्पीड इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन सड़क पर पलट गए। दोनों वाहनों के आगे की बॉडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पास ही चल रहा एक बाइक सवार भी हादसे की चपेट में आने से बच गया।
घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों द्वारा तुरंत एम्बुलेंस को बुलाया गया। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद घायल चालकों को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक और टैंकर को सीधा कराकर सड़क किनारे लगवाया गया।