दाल-बाटी खाने से बच्ची की मौत
मां और 2 बहनों की हालत गंभीर उल्टी होने पर लेकर आए थे अस्पताल
डिनर में दाल-बाटी खाने के बाद मां और तीन बेटियों की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाते समय बड़ी बेटी की मौत हो गई। मां और 2 बेटियों का इलाज चल रहा है। मामला उदयपुर के बाघपुरा थाना इलाके का रविवार रात 10:30 बजे का है।
बाघपुरा थाना के SHO करनाराम जाट ने बताया- बाघपुरा के रहने वाली कलावती (30) पत्नी लक्ष्मण तेली और उनकी बेटी हर्षिता (10), साक्षी (8) व हार्दिका (5) ने रात के खाने में दाल-बाटी खाई थी। रात करीब 10:30 बजे सभी सोने की तैयारी में थे। तभी मां और तीनों बेटियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें उल्टी होने लगी। पति लक्ष्मण तेली उन्हें तुरंत बाघपुरा सरकारी हॉस्पिटल लेकर गया। वहां से चारों की हालत गंभीर होने के कारण उदयपुर के सरकारी एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। हॉस्पिटल ले जाते समय हर्षिता ने दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद हर्षिता का शव परिजन को सुपुर्द कर दिया।
डिनर में दाल-बाटी खाने के बाद मां और तीन बेटियों की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाते समय बड़ी बेटी की मौत हो गई। मां और 2 बेटियों का इलाज चल रहा है। मामला उदयपुर के बाघपुरा थाना इलाके का रविवार रात 10:30 बजे का है।
बाघपुरा थाना के SHO करनाराम जाट ने बताया- बाघपुरा के रहने वाली कलावती (30) पत्नी लक्ष्मण तेली और उनकी बेटी हर्षिता (10), साक्षी (8) व हार्दिका (5) ने रात के खाने में दाल-बाटी खाई थी। रात करीब 10:30 बजे सभी सोने की तैयारी में थे। तभी मां और तीनों बेटियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें उल्टी होने लगी। पति लक्ष्मण तेली उन्हें तुरंत बाघपुरा सरकारी हॉस्पिटल लेकर गया। वहां से चारों की हालत गंभीर होने के कारण उदयपुर के सरकारी एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। हॉस्पिटल ले जाते समय हर्षिता ने दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद हर्षिता का शव परिजन को सुपुर्द कर दिया।