उदयपुर में ATM मशीन में घुसे चोर
पहले कैमरे पर स्प्रे किया 14 लाख निकाल कर ले गए
उदयपुर. ATM में घुसे नकाबपोश चोर ने एंट्री करते ही सबसे पहले कैमरे पर काले रंग का स्प्रे कर दिया। इसके बाद गैस कटर से मशीन को काट कर अपने साथियों के साथ मिलकर 14 लाख रुपए चुरा लिए। पुलिस को राहगीर ने सूचना दी कि आईसीआईसीआई बैंक के ATM के बाहर भीड़ जमा है यहां चोरी हुई है। मामला उदयपुर शहर का अम्बामाता थाना इलाके का रविवार सुबह 4 बजकर 43 मिनट का है।
14 लाख चुरा ले गए
अंबामाता थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि उदयपुर शहर के साइफन चौराहा पर ICICI बैंक का ATM लगा है। दिनभर सबसे व्यस्त रहे वाले इलाके में रविवार सुबह 4 बजकर 43 मिनट पर बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया। उसने ATM में घुसते ही कैमरे पर काले रंग का स्प्रे कर दिया। इसके बाद गैस कटर से एटीएम को काट दिया। बदमाश एटीएम के अंदर भर रखे करीब चौदह लाख रुपए वहां से लेकर भाग निकले। डाॅ. राजपुरोहित ने बताया कि पास के आगे के इलाके में पुलिस की नाकाबंदी टीम को राह चलते व्यक्ति ने सूचना दी कि ICICI के एटीएम पर इस समय भीड़ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एटीएम को नुकसान पहुंचा रखा था।
बाद में आला अधिकारियों को सूचना मिली और पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकेबंदी शुरू कराई। थानाधिकारी ने बताया कि इस एटीएम पर गार्ड नहीं तैनात था लेकिन वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। पुलिस ने चार अलग-अलग टीमों का गठन किया उन्होंने जांच शुरू कर दी है।
शातिर बदमाश ने नकाब लगा रखा
पुलिस की एक टीम बैंक से मिले सीसी टीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर हुलिए से भी बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। सीसी टीवी में यह दिखने में आया था कि बदमाश शातिर थे, जो एक बदमाश अंदर दिखा उसने अपने चेहरे पर नकाब लगा रखा था ताकि वह पहचान में नहीं आ सके। बदमाश ने अंदर आते ही उसने कैमरे पर कपड़ा लगाया ताकि वे अंदर एटीएम को काटने का पूरा मामला रिकॉर्ड नहीं हो।
पुलिस ने आसपास के सीसी टीवी खंगाले
पुलिस इस एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। इसमें पुलिस यह देखने का प्रयास कर रही है कि किधर से आए और किधर की तरफ गए है। इसके अलावा उनके चेहरे भी सामने आए तो उस आधार पर उनकी पहचान की जा सके।