माउंटआबू, 10 मार्च। माउंटआबू नगरपालिका आयुक्त शिवपालसिंह द्वारा कार्यालय में पदस्थापित सफाई निरीक्षक श्याम जणवा को तत्काल प्रभाव से पद से निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान व्यवस्थाओं को सुचारू z रखने के लिए प्रवीण राजपुरोहित को अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।
इस मामले में नगरपालिका आयुक्त शिवपालसिंह द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि नगरपालिका कार्यालय में पदस्थापित सफाई निरीक्षक-प्रथम श्याम जणवा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कारवाई प्रस्तावित है। ऐसे में राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियन्त्रण और अपील) नियम, 1958 के नियम 13 द्वारा प्रदत शक्तियो का प्रयोग करते हुए तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। निलंबनकाल में इनका मुख्यालय नगरपालिका मंडल, माउंट आबू रहेगा। इस दौरान इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। इसके साथ ही सफाई निरीक्षक द्वितीय प्रवीण कुमार राजपुरोहित को शहर में सम्पूर्ण सफाई एवं अतिक्रमण अवैध निर्माण आदि कार्य सुचारू बनाए रखने के कार्य करने के आदेश दिए गए है।