उदयपुर, 10 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार तय कार्ययोजना के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को सेक्टर आॅफिसर्स का प्रशिक्षण आरएनटी मेडिकल काॅलेज के न्यू आॅडिटोरियम में हुआ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं सेक्टर आॅफिसर्स के प्रभारी अधिकारी राजीव द्विवेदी की उपस्थिति में हुए प्रशिक्षण में यूडीए ओएसडी एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा ने सेक्टर आॅफिसर्स को आदर्श आचार संहिता की विस्तृत जानकारी देते हुए आचार संहिता की पालना में सेक्टर आॅफिसर्स की भूमिका संबंधी प्रशिक्षण दिया। राज्य स्तरीय मास्टर टेªनर डाॅ महामायाप्रसाद चैबीसा ने सेक्टर आॅफिसर के दायित्व एवं कर्तव्य, वनरेबिलिटी मैपिंग, कानून व्यवस्था, प्री पोल, पोल डे एक्टिविटी तथा पोल प्रोसेस की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही होम वोटिंग के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने होम वोटिंग व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन करते हुए अब 80 वर्ष के बजाए 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को होम वोटिंग सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रपत्र 12 डी के वितरण, संग्रहण, वोटर लिस्ट में होम वोटिंग मार्किंग आदि की जानकारी दी।
एडीएम द्विवेदी ने कहा कि सेक्टर आॅफिसर निर्वाचन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण कड़ी है। किसी भी बूथ पर किसी भी तरह की समस्या होने पर संबंधित सेक्टर आॅफिसर की जिम्मेदारी तय होती है। इसलिए सभी सेक्टर आॅफिसर पूर्ण गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें जिससे निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर टेªनर डाॅ प्रणय जोशी, कार्मिक प्रकोष्ठ के चंद्रवीरसिंह चैहान सहित सभी सेक्टर आॅफिसर्स उपस्थित रहे।
मतदान केंद्रों का करेंगे निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर आॅफिसर्स को 11 से 13 मार्च तक अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सेक्टर आॅफिसर मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं, मतदान दिवस को लेकर अपेक्षित व्यवस्थाओं आदि की जानकारी लेंगे।
केप्शन
एसओ टेªनिंग
उदयपुर। आरएनटी सभागार में सेक्टर आॅफिसर्स को प्रशिक्षण देते प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा।