बीजेपी प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल को उदयपुर संभाग
लोकसभा चुनाव को लेकर संभाग स्तरीय संगठनात्मक दायित्व दिए
उदयपुर. भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में नए संभाग प्रभारी और सह संभाग प्रभारी नियुक्त किए है। इनमें उदयपुर के संभाग प्रभारी को यथावत फिर जिम्मा दिया गया है। जारी सूची के तहत उदयपुर संभाग प्रभारी का जिम्मा निवर्तमान प्रभारी प्रदेश महामंत्री भीलवाड़ा के दामोदर अग्रवाल को ही दिया गया है।
उनके साथ सह प्रभारी के रूप में नाहर सिंह जोधा और मिथिलेश गौतम को दायित्व दिया गया है। ये टीम आगामी लोकसभा चुनाव में संगठन की दृष्टि से कलस्टर में उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ सीट के लिए पूरी ताकत लगाकर काम करेंगी। संगठन ने विधानसभा चुनाव में लगाए गए प्रभारी अग्रवाल, सह प्रभारी गौतम को रिपीट किया है। उस समय एक सांवलराम देवासी भी सह प्रभारी थे। इसी प्रकार भाजपा के प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रमोद सामर को जोधपुर संभाग का प्रभारी लगाया गया है। उदयपुर मूल के सामर विधानसभा चुनाव के दौरान जोधपुर संभाग के सह प्रभारी का जिम्मा संभाल चुके है।
तीनों लोकसभा सीट फोकस रहेगा
संगठन की और से उदयपुर, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट का एक कलस्टर बना हुआ है। ऐसे में संगठन की इस टीम का पूरा जिम्मा होगा कि लोकसभा चुनाव में तीनों सीटों पर पार्टी की जीत को रिपीट करने के लिए काम करना है। इसके लिए बूथ मैनेजमेंट पर सबसे बड़ी तैयारी होगी और उसी को लेकर वे नीचे ग्राउंड स्तर पर टीम में जोश भरेंगे।