लोहे की प्लेट चुराने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
फिल्टर प्लांट को चुराकर भागे थे तीनों
उदयपुर. निर्माण कार्यों में काम आने वाली लोहे की प्लेट चुराने वाले तीन बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने 34 प्लेट भी बरामद की है। एक आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज है।
उदयपुर के सविना थानाधिकारी फूलचन्द टेलर ने बताया कि मामले में गींगला निवासी नारायण (26) पुत्र शंकरलाल भोई, धरियावद थाना क्षेत्र बामणुगामड़ा निवासी कालूलाल (28)पुत्र बाबरिया मीणा, धरियावद के ही सिहाड़ मगरी निवासी रोडीलाल (28) पुत्र केशिया मीणा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लोहे की 34 प्लेटों को भी बरामद किया गया। एक आरोपी कालू मीणा के खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
7 मार्च को चोरी का मामला हुआ था दर्ज
7 मार्च को यूपी के अयोध्या जिले के खरकपुर निवासी रंजित भारती पुत्र रामकरण भारती ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि वे एक कंपनी में साइट इंजीनियर के रूप में काम करते हुए अम्बामाता घाटी में पानी का फिल्टर प्लाट व पानी की टंकी बनाने का ठेका ले रखा हैं। यहां रात्रि के समय में निर्माण कार्य में काम आने वाली प्लेट चोरी हो गई।