पेट्रोल- डीजल पर वेट कम नही होने से नाराज सिरोही जिले के 128 पेट्रोल पंप संचालक कल सवेरे 6 बजे से 48 घंटे तक रहेंगे हड़ताल पर अपनी मांग के समर्थन में पेट्रोल पंप संचालक सोमवार को जयपुर में धरना प्रदर्शन कर सरकार का करेंगे ध्यान आकर्षित

Facebook
Twitter
WhatsApp

आबूरोड, 9 मार्च । यदि अगले दो दिन आप अपने वाहन से बाहर जाने का प्लान कर रहे है तो यह खबर आपके लिए है। प्रधानमंत्री की गारंटी के 90 दिन बाद भी पेट्रोल-डीजल पर वेट कम नही होने से नाराज जिले के पेट्रोल पंप संचालक कल रविवार सवेरे 6 बजे से मंगलवार सवेरे 6 बजे तक 48 घंटे के लिए हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में पूरी व्यवस्था करके ही अपनी यात्रा का प्लान बनाए। अन्यथा परेशान हो सकते है। सिरोही जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसियसन अध्यक्ष संदीप जयसवाल ने बताया कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के 90 दिवस के बाद भी वैट डीजल, पेट्रोल पर कम नहीं होने के कारण डीलर्स एवं प्रदेश की आम जनता में वादा खिलाफी से रोष व्याप्त है। परेशान पेट्रोल पंप संचालक 10 मार्च 2024 से पेट्रोल पंप के डीलर हड़ताल पर जाएंगे। इसकी पूर्व सूचना एवं गंगानगर, हनुमानगढ़, सिरोही, चूरू, जालौर, बाडमेर, जैसलमेर,  धौलपुर, करौली, दौसा, सीकर एवं झुंझुंन के डीलरों द्वारा  11 मार्च 2024 को पंपों के संचालकों द्वारा जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर को अपनी मांग के समर्थन में ज्ञापन देंगे। इसके साथ ही पेट्रोल पंप संचालक आगामी लोकसभा चुनाव में लगे जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं अन्य वाहनों को उधार में पेट्रोल डीजल उधार नहीं देंगे। सिरोही जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएसन अध्यक्ष संदीप जयसवाल के अनुसार सोमवार को सिरोही जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालक जयपुर में धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 4 7
Users Today : 4
Users Yesterday : 35