विधानसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रो की समीक्षा कर अधिकाधिक मतदान करवाने के लिए कार्य करने एवं मतदाताओं को जागरूक बनाने के आदेश आबू-पिण्डवाडा 147 एवं रेवदर 148 आबूरोड क्षेत्र के बीएलओ एवं सुपरवाईजर्स की बैठक का आयोजन

Facebook
Twitter
WhatsApp
आबूरोड, 9 मार्च । लोकसभा आम चुनाव-2024 की पूर्व तैयारी के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम आबूपर्वत सालुखे गौरव रविन्द्र की अध्यक्षता में मानसरोवर किवरली सभाभवन में आबू पिण्डवाडा 147 एवं रेवदर 148 आबूरोड क्षेत्र के बीएलओ एवं सुपरवाईजर्स की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी ने बीएलओ एवं सुपरवाईजर्स को विधानसभा चुनाव 2023 में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रो की समीक्षा करते हुए आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में जागरूकता के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढाने के लिए निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही कम जेण्डर रेशो वाले मतदान केन्द्रो पर विशेष कार्य योजना तैयार कर पुरूष के अनुपात में महिलाओ के मतदान प्रतिशत बढाने के लिए जानकारी देते हुए नवीन नवाचार के बारे में निर्देश प्रदान किए। इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए ऐप वोटर हेल्पलाईन, सक्षम ऐप, केवाईसी, सी विजिल ऐप के बारे में जानकारी प्रदान की गई।  अधिक से अधिक आमजन में ऐप डाउनलोड करवाने के निर्देश प्रदान किए गए। इसके साथ ही होम वोटिंग के बारे में निर्देशित किया गया। मतदान केन्द्रो पर मूलभूत सुविधाओ का भौतिक सत्यापन कर यदि आवश्यकता है तो लिखित में कार्यालय में सूचित करने के निर्देश प्रदान किए गए। बीएलओ ऐप पर पेण्डिग आवेदनो को निस्तारित करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। लोकसभा आम चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता की पालना के संबंध में निर्देश प्रदान किए। बैठक में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम आबूरोड वीरमाराम, तहसीलदार आबूरोड मंगलाराम मीणा, तहसीलदार पिण्डवाडा मोहनलाल, तहसील देलदर हुकमीचंद नायब तहसीलदार कुंजबिहारी झा सुपरवाईजर बसंत झामनानी, सुखराजसिंह, चुन्नीलाल पुरोहित एवं एएलएमटी वीरेन्द्र त्रिवेदी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 4 7
Users Today : 4
Users Yesterday : 35