आबूरोड, 8 मार्च । माउंटआबू में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं महिला आत्मनिर्भर सम्मानित कार्यक्रम के आयोजन हुआ। इसमें महिला सहायता समूह द्वारा अपनी आजीविका चलाने वाली महिलाओं को क्षेत्रीय विधायक समाराम गरासिया द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। इस दौरान विधायक गरासिया का कहना था कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ये ही हमारी प्राथमिकता है। इसके चलते आज महिला दिवस पर मोदी सरकार द्वारा गैस सिलेंडर पर 100 रुपए कम कर के प्रधानमन्त्री मोदी ने महिलाओं को उपहार दिया है। नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य द्वारा सरकार की योजनाओ की जानकारी साझा कर सभी को उनका लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत जागरूक किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, आईटी विभाग जिला संयोजक अक्षय चौहान, युवा मोर्चा विधानसभा संयोजक पुनीत रावल, मन की बात कार्यक्रम संयोजक हीरसिंह भाटी एवं परियोजना प्रबंधक प्रतापसिंह चारण सहित लाभार्थी मौजूद रहे।