आबूरोड, 8 मार्च। शहर के मानपुर स्थित ज्ञानेश्वर महादेव में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान सवेरे से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया जो देर शाम तक लगातार चलता रहा। काव्या सक्सेना, नूपुर सक्सेना, लिपिका मोदी तथा अविशा मोदी द्वारा रोली चंदन एवं अक्षत से तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया। यज्ञशाला में हवन पूजन का कार्यक्रम यथावत चला। इसके बाद 11 बजे प्रकाश पांडे द्वारा मंदिर में ध्वज चढ़ाया गया । दोपहर 12 बजे महाआरती का आयोजन हुआ। महाआरती के बाद भोजन प्रसादी वितरण शुरू किया गया। जिसमें (फलाहारी एवं सामान्य) भोजन सभी के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था रखी गयी जो शाम 4 बजे तक चली।
महाशिवरात्रि पर्व महंत जनकपुरी महाराज के सानिध्य सम्पन्न हुआ आज के आयोजन में मंदिर समिति के प्रकाश सेन, सुरेश शर्मा, योगेश सक्सैना, सुरेश गौड, देवेंद्र निगम, दामोदर प्रसाद चतुर्वेदी, अशोक चतुर्वेदी, गजेंद्रसिंह, विनोद मोदी, गोविंद भाई, सागर भाई अग्रवाल, दीपचंद, दीपक खेमनानी, वीराराम गर्ग, प्रवीण सिंह, रतनलाल बंसल, मुकुंद भाई पटेल, हेमन्त पटेल, नानक भाई, खुशी भाई, जिग्नेश भाई सोनी, जयंतीभाई सारे लाल सोनी, राजेश सोनी, कृष्ण कुमार, जोग सिंह, सुरेश सेन, कपिल सोनी, श्रीमती रमता शर्मा, संजीव अरोड़ा, श्री वर्मा जी, जसवंत कुमार, चमन भाई, गोविंदसिंह, महाराजसिंह, राजेश⁷भाई, मोहनलाल सैनी एवं मंदिर सेवा समिति के सदस्यों तथा मानपुर क्षेत्र के लोगों का पूर्ण सहयोग कर आयोजन को सम्पन्न किया। श्रीमती राजकुमारी द्वारा मंदिर परिसर में पीने के पानी का आरओ प्लान्ट स्व. कान्ताप्रसाद औझा की स्मृति में लागाया गया।