उदयपुर, 8 मार्च। अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस को उप वन सरंक्षक वन्यजीव उदयपुर के अधीन वन्यजीव अभयारण्यों में महिलाओं हेतु निशुल्क प्रवेश रखा गया जिसमें से वन्यजीव अभयारण्य सज्जनगढ़ में 1066, जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में 501, महाशीर कन्जर्वेशन रिजर्व बड़ी पाल में 37, क्रोकोड़ाईल कन्जर्वेशन रिर्जव बागदड़ा में 15, बर्ड पार्क गुलाबबाग उदयपुर में 147, वन्यजीव अभयारण्य जयसमन्द में 122 एवं वन्यजीव अभयारण्य फुलवारी की नाल पानरवा में 32, इस तरह कुल 1920 महिलाओं को निशुल्क प्रवेश दिया गया ।