उदयपुर, 8 मार्च। सायरा में आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित किए गए 10 दिवसीय अंतरंग क्षार सूत्र पाइल्स फिशर भगंदर चिकित्सा शिविर का समापन हुआ शिविर में क्षार सूत्र से 67 रोगियों का पाइल्स भगंदर फिशर एवं गुदा द्वार के रोगों के ऑपरेशन डा अश्विनी भटनागर, डा सुनील रघुवंशी, डा जीत पटेल, डा सतीश गुसर, डा ओम प्रकाश द्वारा किए गए।पंचकर्म चिकित्सा में डा नितिन , डा अनीता, अग्निकर्म चिकित्सा में डा रामलाल सुथार , काश चिकित्सा में डा संजीव, डा राकेश,एवम डा राकेश मीणा , डा प्रियंका , डा रेखा ने अपनी सेवाएं दी।शिविर में 10 दिनों में कुल 6415 रोगी चिकित्सा से लाभान्वित हुए ।अग्निकर्म से कुल 192 रोगी लाभान्वित हुए। अंतिम दिनों में लोगो में शिविर के प्रति खासा उत्साह रहा ।समापन समारोह की अध्यक्षता भामाशाह सागरमल जी धोका,विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष मोतीलाल सुथार ,उपनिदेशक डॉ. राजीव भट्ट,सहायक निदेशक डॉ. भानु एवं शिविर प्रभारी डा सुरेश चंद्र मेघवाल ने सभी चिकित्सकों ,सहयोग कर्ताओं का आभार एवम धन्यवाद प्रकट किया ।