आबूरोड। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सरूपगंज पुलिस टीम द्वारा 694 किलोग्राम डोडा पोस्त भरवाने के आरोप में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वह बीते 20 माह से फरार चल रहा था।
पुलिस के अनुसार इस मामले में सरूपगंज थानाधिकारी कमलसिंह की अगुवाई में कांस्टेबल हनुमानसिंह, पुखराजसिंह, दिनेश कुमार, बाबूलाल, दिनेश कुमार एवं तेजाराम की टीम द्वारा पिपल खुंटा, पुलिस थाना नाहरगढ, जिला मंदसौर, मध्यप्रदेश निवासी पंकैश बैरागी उर्फ पंकज बैरागी उर्फ भाईजान पुत्र अम्बादास बैरागी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 25 जुलाई 2022 को पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही की टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक पीकप से जब्त किए गए 694 किलोग्राम डोडा पोस्त के मामले में वांछित था। उस दौरान गिरफ्तार आरोपी महेन्द्रकुमार व भजनाराम से पूछताछ के दौरान यह डोडा पोस्त पंकैश बैरागी उर्फ पंकज बैरागी उर्फ भाईजान पुत्र अम्बादास बैरागी के भरवाने की जानकारी सामने आई थी।