आबूरोड। जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने गुरुवार को पाड़ीव एवं बरलूट पीएचसी का किया आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान 1 डॉक्टर एवं 1 नर्सिंगकर्मी अनुपस्थित मिले। जिला कलेक्टर द्वारा दोनों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए है।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने पाडीव पीएचसी
पर बेडसीटों को साफ सुथरी व व्हील चेयर सुरक्षित रखने के आदेश दिए। बरलूट बरलूट पीएचसी पर निरीक्षण के दौरान 1 डॉक्टर एवं 1 नर्सिग स्टाफ बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। इस पर संबंधित अधिकारियों को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहां पर दवा वितरण व्यवस्था, वार्ड एवं लेबर रूम इत्यादी का निरीक्षण किया तथा पाई गई कमियों को दूर करने के लिए पाबंद किया गया। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान समय की पाबंदी एवं साफ सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के संबंध में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को दिलवाना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए साथ ही इन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रियाशील समस्त अनुभागों का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पाबंद किया।