आबूरोड। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव व जालौर सिरोही कांग्रेस सेवादल प्रभारी कमलेश रावल की अगुवाई में संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा आदर्श सोसायटी, खेतेश्वर समिति, संजीवनी सोसायटी, सहयोग समिति एवं विभिन्न क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटियों में निवेशकों के डूबे पैसे दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को माउंटआबू उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान वक्ताओं का कहना था कि जालौर सिरोही पाली व निकटवर्ती गुजरात के बनासकांठा जिले के लाखों निवेश को के इन सोसायटियों में करीब 14000 करोड रुपए डूबे हुए है। इसमें आदर्श सोसायटी मालिक पिछले 5 सालों से जेल में है लेकिन अभी तक केंद्र सरकार उनकी संपत्ति को अटैच कर या नीलाम कर आम जन का पैसा नहीं लौटा रही है। इन सोसायटियों में संचालकों द्वारा दूसरे के नाम से बेनामी संपत्ति भी खरीद कर रखी गई है। उनकी जांच एवं अटैच कर केंद्र सरकार आम लोगों का पैसा चुकाए। सोसायटियों के संचालकों द्वारा ज्यादा ब्याज का लालच देकर व सुंदर भविष्य का सपना दिखाकर आमजन से मेहनत की कमाई का निवेश करवाया गया था। लेकिन बाद में यह सोसायतियां आम गरीब किसान मजदूर पीड़ित लोगों का करीब 14000 करोड़ रूपया लेकर धरातल से गायब हो गई है। आदर्श सोसाइटी संचालक के घर में भाजपा कई नेताओं का आना-जाना है एवं मुकेश मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यालय भी पहले उनके घर से ही चलता था। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव रावल ने कहा कि सेवादल घोटाले में ना किसी से डरने वाला है और ना ही रुकने वाला है जब तक जनता की पाई पाई यह सोसाइटी मालिक और केंद्र सरकार नहीं चुका देती तब तक कांग्रेस सेवादल इस जनता की लड़ाई को हम जारी रखेंगे। इसके बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रधानमंत्री, ग्रह एवं सहकारिता मंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौपा गया। इसमें आगामी 10 दिनों में इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेश एवं दिल्ली में गृह मंत्रालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव आनंद पवार, सिरोही जिला कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष संजय रावल, माउंटआबू नगरपालिका अध्यक्ष जीतू राणा, माउंटआबू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नारायणसिंह भाटी, माउंटआबू ब्लॉक कांग्रेस सेवा ल के अध्यक्ष मंसाराम गरासिया, माउंटआबू नगर अध्यक्ष शौकीन मोहम्मद, चंदूलाल, शकुंतला आदिवाल, अजय राणा, गोवा राम, भंवरलाल जिला कांग्रेस सेवादल ध्वज प्रभारी, अलाउद्दीन, करमचंद आदिवाल, किशनलाल राणा उपाध्यक्ष सेवादल माउंटआबू, भानाराम गरासिया, राजकुमारी मेहरा, नीतू मेहरा, कुसुम सैकिया, भवानी सानिया, सुशीला, नजीर अहमद, अरशद अहमद, दिनेशराम, हंसराम ,रेशमा राम, सोमताराम, कालूराम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य खीमाराम पाबा, पूनमाराम, बाबूराम, खेमाराम टेलर, जयंतीलाल, नारायणलाल, श्रवण कुमार, महेंद्र कुमार, हिंदूराम, कालूराम, मानाराम ,कलाराम, श्रवण कुमार, सुरेश कुमार, निचलागढ़ कांग्रेस सेवादल मंडल अध्यक्ष गिरधारीलाल गमेती, देलदर मंडल अध्यक्ष लालाराम मेघवाल एवं सरूपगंज मंडल अध्यक्ष संजय मारू मौजूद रहे।