उदयपुर, 7 मार्च। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने गुरूवार को खेरवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गंदगी को देखकर नाराजगी जताई और प्रभारी चिकित्साधिकारी को व्यापक सफाई कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर पोसवाल आज सुबह सीएचसी पहुंचे। यहां उन्होंने पूरे परिसर का सघन निरीक्षण किया और विभिन्न प्रभागों द्वारा रोगियों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यहां पर दवाइयों की उपलब्धता, जांच की सुविधा, स्टाफ की उपस्थिति, ओपीडी संख्या आदि के बारे में पूछा।
सफाई व रंग रोगन के दिये निर्देश
निरीक्षण दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी को देख नाराजगी जताई। उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई पर असंतोष जताते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अनिल गोयल को सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्डों का भ्रमण कर मरीजों तथा परिजनों से संवाद कर अस्पताल में प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने गायनिक वार्ड में बेड पर प्रतिदिन चादर बदलने की हिदायत दी। साथ ही उन्होंने आरएमएस से अस्पताल परिसर का रंग रोगन कराने के भी निर्देश दिए।
–000–
केप्शन सीएचसी विजिट। उदयपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरवाड़ा का निरीक्षण करते जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल।