बाइक चोर गैंग के शातिर बदमाश गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp

बाइक चोर गैंग के शातिर बदमाश गिरफ्तार

आंखों में मिर्ची पाउडर फेंककर भागता था 7 बाइक बरामद

उदयपुर. बाइक चोर गैंग के शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से 7 बाइक भी बरामद की गई है। पूछताछ में सामने आया कि बाइक चुराने से एक दिन पहले रात रेकी की थी। अगले दिन साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

उदयपुर की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने आरोपी आशीष (18) पुत्र रमेशचन्द्र लिम्बात निवासी खेरवाड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर मास्टर चाबी की मदद से रात के समय बाइक चुराता है। चोरी के दौरान अगर सोते बाइक मालिक की नींद खुल जाती है तो वह उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर फेंककर फरार हो जाता है।

शटर का ताला तोड़कर बाइक लेकर भागा था

थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि जितेंद्र योगी निवासी निपानिया,खेरवाड़ा ने बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया था कि 2 मार्च 2024 को रात करीब 10:30 बजे अपनी बाइक उसके फाइनेंस कंपनी के ऑफिस के पास खाली कमरे में पार्क की थी। जिसका शटर लगाकर ताला लगा दिया था। अगले दिन सुबह जब ऑफिस जाकर देखा तो पास के खाली कमरे में बाइक गायब मिली।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किए। जिसमें एक संदिग्ध वारदात को अंजाम देता हुआ नजर आया। जिसकी तलाश करते हुए उसे पकड़ा ​गया तो उसने बाइक चुराना कबूल किया। आरोपी से एक मिर्ची पाउडर भी जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इन वारदातों के अलावा और कितनी वारदातों में वह यह गैंग लिप्त है उसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 4 7
Users Today : 4
Users Yesterday : 35