उदयपुर में इस साल फरवरी में ज्यादा आए टूरिस्ट
देसी के मुकाबले विदेशी पर्यटकों का आंकड़ा ज्यादा टूरिज्म विभाग के आंकड़े जारी
झीलों की नगरी उदयपुर में साल 2023 की फरवरी से इस साल की फरवरी में टूरिस्ट फूटफॉल बढ़ा है। सबसे अहम बात है कि विदेशी टूरिस्ट का आंकड़ा भी लेकसिटी में बढ़ रहा है। टूरिज्म विभाग ने फरवरी महीने के पर्यटकों के आंकड़े जारी कर दिए है। इसके तहत उदयपुर में फरवरी महीने में 1,42,300 देसी, 21,563 विदेशी सहित कुल 1,63,863 टूरिस्ट आए।
इसी साल की जनवरी महीने से तुलना करने तो जनवरी 2024 में कुल 189500 देसी और 18431 विदेशी और कुल 207931 टूरिस्ट आए। जनवरी की तुलना में फरवरी में देसरी टूरिस्ट कम आए और विदेशी ज्यादा आए।
आंकड़ों की तुलना 2023 के फरवरी महीने से करें तो उस समय 1,40,400 देसी और 15,378 विदेशी पर्यटक आए थे, उसके मुकाबले इस फरवरी में टूरिस्ट ज्यादा आए। टूरिज्म डिपार्टमेंट उदयपुर की डिप्टी डायरेक्टर शिखा सक्सेना ने बताया कि पिछले साल के इस महीने के आंकड़ों में तो इस बार टूरिस्ट ज्यादा आए है।