पेपरलीक से पास हुए 14 ट्रेनी-SI को लोगों ने पीटा
कोर्ट में पेश करने लेकर आई थी एसओजी 6 दिन की रिमांड पर भेजा
जयपुर. एसआई पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए 14 ट्रेनी एसआई को आज एसओजी (स्पेशल ऑरेशन ग्रुप ) कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने आरोपियों को पीट दिया। कोर्ट ने सभी 14 ट्रेनी एसआई को 6 दिन की रिमांड पर एसओजी को सौंप दिया। एसओजी को 29 फरवरी को गिरफ्तार JEN भर्ती पेपर लीक के मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई (41) से हुई पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाली जानकारी मिली थी। उसी के आधार पर SOG ने यह कार्रवाई की थी। जगदीश ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में भी तमाम कैंडिडेट्स को पेपर उपलब्ध कराए थे।
दो दिन पहले किया था गिरफ्तार
SOG की टीम 4 मार्च (सोमवार) को सुबह राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) पहुंची थी। टीम ने वहां ट्रेनिंग ले रहे 12 सब-इंस्पेक्टर (SI) को पकड़ा था। इसके बाद 5 मार्च को कुल 14 एसआई की गिरफ्तारी दिखाई गई। टीमें इनको जयपुर एसओजी मुख्यालय में लेकर आई थीं।