कार में डोडा ले जाते हुए चार आरोपी गिरफ्तार
चीरा लगाकर निकाल ली गई थी अफीम मारवाड़ की तरफ करना था सप्लाई
चित्तौड़गढ़. वेन में गीले डोडे भर कर मारवाड़ की ओर ले जाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी डोडो पर चीरा लगाया हुआ था और अफीम निकाल ली गई थी। आरोपियों में एक मारवाड़ का रहने वाला है। बाकी तीन आरोपी चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन के रहने वाले है। गाड़ी से 87.300 किलो डोडे तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। मामला चंदेरिया थाना क्षेत्र का है।
तीन मेवाड़ और एक मारवाड़ का था आरोपी
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि नया दौलतपुरा रोड़ पर नाकाबंदी की जा रही थी। नया दौलतपुर रोड की तरफ से एक मारुति वैन आई हुई दिखाई दी। नाकाबंदी देखकर वन ड्राइवर ने वापस घुमाकर भागने की कोशिश की लेकिन वैन को रोक लिया गया। अंदर देखा तो चार व्यक्ति बैठे हुए थे। चारों घबराए हुए थे इसीलिए उनसे पूछताछ की गई। आगे बैठे ड्राइवर ने अपना नाम गोरा जी का निंबाहेड़ा, कपासन निवासी सुरेश भील (28) पुत्र कालू भील बताया। उसके पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कुचेरा, नागौर निवासी धर्म भारती (28) पुत्र लाडू भारती गोस्वामी बताया। वहीं, पीछे बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम कपासन निवासी प्रकाश चंद्र (40) पुत्र शंकर लाल जाट और शोभा लाल (37) पुत्र भवानी राम जाट बताया।