उदयपुर, 3 मार्च। उदयपुर शहर व जिले में 7 से 9 मार्च तक महाशिवरात्रि पर्व दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस थाना क्षेत्रवार कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजीव द्विवेदी द्वारा जारी आदेशानुसार महाशिवरात्रि पर्व पर कैलाशपुरी में श्री एकलिंगजी मंदिर में आयोजित मले के दौरान कानून व शांति व्यवस्था के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट बड़गांव को कार्यपालक व मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
वहीं सूरजपोल, भूपालपुरा, प्रतापनगर व हिरणमगरी थाना क्षेत्र के लिए गिर्वा तहसीलदार, हाथीपोल, घंटाघर, सुखेर, धानमण्डी व अंबामाता थाना क्षेत्र के लिए बड़गांव तहसीलदार, गोवर्धन विलास, नाई व सविना थाना क्षेत्र के लिए यूआईटी तहसीलदार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने-अपने उपखण्ड क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। आदेशानुसार समस्त अधिकारीगण व संबंधित पुलिस उप अधीक्षक आपसी समन्वय के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) से निरंतर संपर्क बनाए रखेंगे एवं महत्वपूर्ण घटना की सूचना से तत्काल अवगत कराएंगे।