उदयपुर, 5 मार्च। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के जागरूकता रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ श्रीमती कीर्ति राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती चेतना भाटी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी ने बताया कि यह जागरूकता रथ जिले की 23 चयनित ग्राम पंचायतों में जाएगा। जिसमें संबंधित पंचायतों में सांस्कृतिक दल द्वारा कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाएगा।