उदयपुर, 5 मार्च। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार चल रही त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत माह के प्रथम गुरूवार को 7 मार्च को ग्राम स्तरीय जनसुनवाई होगी। उपखण्ड अधिकारी भीण्डर ने इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में अधिक से जनभागीदारी तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई 14 मार्च को तथा 21 मार्च को जिला स्तरीय जनसुनवाई पंचायत समिति भीण्डर के वीसी हॉल में होगी।