जेबकतरे ने झगड़े में उलझाकर काटी शोरूम मैनेजर की जेब

Facebook
Twitter
WhatsApp

जेबकतरे ने झगड़े में उलझाकर काटी शोरूम मैनेजर की जेब

आपस में लड़ने का नाटक किया जेब से 50 हजार निकाले CCTV आया सामने

अजमेर. अजमेर में एसबीआई बैंक के बाहर इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के मैनेजर से चोरी की वारदात सामना आई है। बदमाशों ने लड़ाई-झगड़े का नाटक कर पीड़ित मैनेजर की जेब से 50 हजार रुपए नगदी लेकर फरार हो गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। क्लॉक टावर थाने पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

केसरगंज स्थित अशोक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में काम करने वाले मैनेजर राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर को दुकान से करीब 1 लाख रुपए नगदी जमा करवाने के लिए एसबीआई बैंक में जा रहे थे। बैंक के गेट पर कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उनकी जेब से 50 हजार रुपए नगदी लेकर फरार हो गए। जब वह बैंक के अंदर पहुंचे तो उनके जेब से 50 हजार गायब मिले। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अपने शोरूम मालिक को देने के साथ क्लॉक टावर थाना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लड़ाई कर्नाटक कर जेब से निकाली नगदी,CCTV में कैद वारदात

पीड़ित मैनेजर ने बताया कि जब वह बैंक के गेट पर पहुंचा तो वहां दो सफेद शर्ट पहनकर लड़के पहुंचे और लड़ाई करने का नाटक करने लग गए। दोनों ने उसे घेर लिया था। इसी बीच पीछे से उनके तीसरे साथी ने जेब से 50 हजार रुपए नगदी पार कर ली। बाद में तीनों बदमाश वहां से फरार हो गए। यह पूरी घटना बैंक के पास लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें बदमाश वारदात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश चौधरी ने बताया कि अशोक इलेक्ट्रॉनिक के मैनेजर से करीब चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। लड़ाई-झगड़े का नाटक कर बदमाशों ने उनका ध्यान भ्रमित किया और उनकी जेब से नगदी लेकर फरार हो गए। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया गया। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 0 8
Users Today : 4
Users Yesterday : 6