सीनियर टीचर के 347 पदों पर भर्ती करें अप्लाई
कल लास्ट डेट जनसम्पर्क अधिकारी के लिए भी आवेदन शुरू
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से संस्कृत शिक्षा विभाग में 6 विषयों के सीनियर टीचर के कुल 347 पदों पर भर्ती के लिए 6 फरवरी से आवेदन जारी है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च 2024 की रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, संस्कृत और गणित विषय शामिल हैं।
आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। भर्तियों की परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा।
पीआरओ के लिए आज से करें आवेदन
- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में जनसंपर्क अधिकारी के 6 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए कल यानी 5 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं। 3 अप्रैल रात 12 बजे लास्ट डेट है।
-
ऐसे करें अप्लाई
- आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा।
- OTR करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, जेंडर, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक आईडी प्रूफ का डिटेल तथा डॉक्युमेंट अपलोड करना अनिवार्य है।
- लॉगिन कर सिटिजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पर क्लिक कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
- एक बार OTR रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।