द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली में राल दर्शन
श्रीनाथजी पाटोत्सव पर राज भोग में 5 रंग से फाग खेला
राजसमंद. पुष्टिमार्ग की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा में श्रीजी प्रभु के पाटोत्सव के अवसर पर द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली में पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष मनोरथ किए गए। श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारिकाधीश मंदिर में रविवार को प्रभु श्रीनाथ जी का पाटोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रभु द्वारकाधीश को तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी डॉक्टर वागीश कुमार महाराज के निर्देशन में विशेष श्रृंगार धराया गया। इस अवसर पर प्रभु राज भोग में श्रीनाथजी भावनात्मक रूप से द्वारकाधीश मंदिर पधारे जहां प्रभु द्वारिकाधीश के साथ उन्हें भी पांच अलग अलग रंग से फाग खेला गया और पाटोत्सव मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचे ओर उत्सव का आनन्द लिया।
पाटोत्सव के अवसर मंदिर में शयन झांकी के दर्शन के दौरान राल के गुलाल उड़ाई गई। राल दर्शन के दौरान पहले द्वारिकाधीश प्रभु के सम्मुख राल उड़ाई गई इसके बाद मंदिर के बाहर गोवर्धन चैक में आम श्रद्धालुओं के लिए राल उड़ाई गई जहां श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।