लोकसभा आम चुनाव 2024 स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सौंपे दायित्व विभिन्न दलों व प्रकोष्ठों का किया गठन

Facebook
Twitter
WhatsApp

उदयपुर, 04 मार्च। आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल ने अलग-अलग आदेश जारी कर स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान और विभिन्न गतिविधियों पर विशेष निगरानी व अनुवीक्षण के लिए विभिन्न दलों व प्रकोष्ठों को गठन किया ह।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा वार वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, उडन दस्ता, स्थिर जांच दल, लेखा दल का गठन करते हुए इसमें अधिकारियों-कार्मिकों की ड्यूटी लगाई है वहीं विधानसभावार सहायक पर्यवेक्षक भी नियुक्त किये गये है। इन सभी दलों व सहायक व्यय पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण बुधवार 6 मार्च को सुबह 10 बजे सुखाडिया रंगमंच पर आयोजित होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चिन्हित किये अधिकारी-कार्मिकों को प्रशिक्षण में अनिवार्यतः उपस्थित रहने एवं उनकी अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए है।
विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन
एक अन्य आदेश जारी कर जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया के सफल सम्पादन के लिए 29 अलग-अलग प्रकोष्ठों का गठन किया है और प्रत्येक प्रकोष्ठ में प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर कार्यों का विभाजन किया है। इस आदेश के तहत रिटर्निंग अधिकारी प्रकोष्ठ, कार्मिक, स्वीप, कानून व्यवस्था एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्र, चुनाव सामग्री व जलपान व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, सामान्य व्यवस्था एवं मतगणना, निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग, ईवीएम, आचार संहिता, पर्यवेक्षक, सांख्यिकी, प्रशिक्षण, मतपत्र, शिकायत निवारण वोटर हेल्पलाइन व चुनाव नियंत्रण कक्ष, आईटी प्रकोष्ठ, रूट चार्ट व कम्यूनिकेशन प्लान, डाक मतपत्र व होम वोटिंग, मतदाता सूची, चुनाव लेखा, विशिष्ट योग्यजन, भुगतान, मीडिया एवं पेड न्यूज, सोशल मीडिया, सी-विजिल, कानून प्रक्रिया, चुनाव पश्चात मतगणना, पोलिंग पर्सनल वेलफेयर व वेबकास्टिंग प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 4 7
Users Today : 4
Users Yesterday : 35