अनादरा पुलिस की कारवाई
आबूरोड। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रेवदर पुलिस टीम द्वारा स्कॉर्पियो कार में गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब के 48 कार्टन जब्त कर 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए है।
पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना अनादरा के थानाधिकारी हिंगलाजदान की अगुवाई में सहायक उपनिरीक्षक मंगलसिंह की टीम द्वारा नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान संदिग्ध वाहन नम्बर RJ-06-U-7882 की गहनता से तलाशी ली गई तो वाहन स्कॉर्पियो में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बीयर के 48 कार्टन पाए गए। इस पर शराब व वाहन को जब्त कर बरलूट जिला सिरोही निवासी देवनाथ पुत्र केशनाथ नाथ को गिरफ्तार कर लिया गया। कारवाई में कांस्टेबल डालूराम एवं पुष्पेंद्रसिंह सम्मिलित रहे।