आबूरोड के वासडा एवं रीको ग्रोथ सेंटर में जुआ खेल रहे 22 लोग गिरफ्तार, दांव पर लगाई गई 71970 रुपए की नकदी एवं 2 कारें जब्त

Facebook
Twitter
WhatsApp
आबूरोड रीको पुलिस की कारवाई
आबूरोड। आबूरोड रीको पुलिस पुलिस द्वारा वासडा एवं रीको ग्रोथ सेंटर में जुआ खेल रहे 22 लोग गिरफ्तार कर दांव पर लगाई गई 71970 रुपए की नकदी एवं 2 कारें जब्त की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक अनिलकुमार के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों, शराब तस्करी व जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कारवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आबूरोड रीको थानाधिकारी सीताराम की अगुवाई में टीम द्वारा वासडा नदी में जुआ खेलते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 56270/- रुपए जुआ राशि तथा 2 कारें जब्त की गई। इसी तरह दूसरी कारवाई रीको ग्रोथ सेंटर में की गई। जिसमें 11 आरोपियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 15700/- रुपये जब्त किए गए। वासडा नदी में कारवाई में पाजरापोल, कड़ी, पुलिस थाना कडी, जिला मेहसाणा, गुजरात निवासी वाघेला अल्पेशसिंह पुत्र सुरेशसिह राजपूत,आमबलिया, पुलिस थाना लागनेज, जिला मेहसाणा, गुजरात निवासी पटेल विपुल पुत्र कनुभाई जाति पटेल, शिवशक्ति सोसायटी, कडी, पुलिस थाना कडी, जिला मेहसाणा गुजरात निवासी पटेल जयेशभाई पुत्र दिनेशभाई पटेल, नवा नरोडा, पुलिस थाना नरोडा, जिला अहमदाबाद, गुजरात निवासी चिराग कुमार पुत्र नाथालाल  पटेल, जयेशभाई पुत्र केसुभाई पटेल, सुनिल पटेल पुत्र दिनेशभाई  पटेल, हेडुआ, पुलिस थाना तालुका मेहसाणा, जिला मेहसाणा, गुजरात निवासी पटेल अक्षय पुत्र बिनोद भाई, लाकवड, पुलिस थाना तालुका मेहसाणा, जिला मेहसाणा गुजरात निवासी शंकरभाई पुत्र मनोजभाई  नायक, धरती सोसायटी, कड़ी, पुलिस थाना कडी, जिला मेहसाणा, गुजरात निवासी पटेल हार्दिक पुत्र नारायणभाई पटेल, नवापुरा, पुलिस थाना कडी, जिला मेहसाणा गुजरात निवासी पटेल अर्जुन पुत्र लालाभाई पटेल तथा मणीपुर, पुलिस थाना कडी, जिला मेहसाणा, गुजरात निवासी झाला अनोप पुत्र बलवंतसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार दूसरी कारवाई में ग्रोथ सेंटर कारवाई में फिजुलापुर, पुलिस थाना सारकीर, जिला कोसाम्बी उत्तरप्रदेश निवासी अजमेरअली पुत्र माओजअली, छकुआ पुलिस थाना सरायकीर, जिला कोसाम्बी, उत्तरप्रदेश निवासी छोटू पुत्र कलुपाल पाल एवं चरखी दादरी पुलिस थाना निवासी संदीप कुमार पुत्र विजेन्द्र जाट सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 4 7
Users Today : 4
Users Yesterday : 35