द्वारिकाधीश मंदिर में श्रीनाथ जी का पाटोत्सव कल
मंदिर में सुबह 6 बजे होंगे मंगला दर्शन
रात्रि में होंगे राल दर्शन
नाथद्वारा. पुष्टिमार्ग की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर कांकरोली रविवार को श्रीनाथजी का पाटोत्सव मनाया जाएंगा। इस अवसर पर सुबह 6 बजे मंगला के दर्शन खुलेंगे व रात्रि के समय श्रद्धालुओं को राल के दर्शन कराए जाएंगे।
द्वारिकाधीश मंदिर के अनुसार मंदिर में रविवार को प्रभु श्रीनाथ जी का पाटोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा इस अवसर पर प्रभु द्वारिकाधीश के मंगला के दर्शन सुबह 6 बजे खुलेंगे। वहीं श्रृंगार झांकी के दौरान प्रभु को विशेष श्रृंगार धराया जाएगा इस अवसर पर प्रभु राज भोग झांकी में पांच रंग से फाग खेलेंगे, पाट उत्सव के अवसर पर तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी डॉक्टर वागीश कुमार के निर्देशानुसार शयन के दर्शन में प्रभु द्वारिकाधीश के सम्मुख राल गुलाल उड़ाई जाएगी जिसके आम श्रद्धालु भी दर्शन करेंगे।
वहीं नाथद्वारा में पाटोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस अवसर पर साहित्य मंडल द्वारा दो दिवसीय पाटोत्सव ब्रज भाषा समारोह का आयोजन किया जाएगा जहां देश के प्रसिद्ध ब्रज भाषा साहित्यकार समारोह में भाग लेंगे।