ट्रक से 320 पेटी अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp

ट्रक से 320 पेटी अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

गुजरात के लिए बर्तन साफ करने के ब्रश की आड़ में लेकर जा रहे थे

चित्तौड़गढ़. एक ट्रक में अवैध शराब ले जाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ट्रक से 320 पेटी शराब जब्त की गई है। दोनों आरोपी यह शराब गुजरात की ओर लेकर जा रहे थे। शराब को छुपाने के लिए ऊपर बर्तन धोने का ब्रश के पैकेट्स रखे गए थे।

SP सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सख्ती बढ़ा दी गई है। शनिवार को हाईवे पर पुलिस नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान कोटा की तरफ से एक ट्रक आ रहा था। ट्रक को रुकवाने के लिए ड्राइवर को इशारा किया गया। ड्राइवर ने गाड़ी रोकी। जब माल के बारे में पूछा गया किसी ने भी जवाब नहीं दिया। ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें बड़े-बड़े कार्टून के अंदर बर्तन साफ करने का ब्रश के दो-तीन पैकेट्स मिले। सभी को नीचे उतार कर देखा तो उसमें पंजाब निर्मित ALL SEASONS, ROYAL STAG ROYAL CHALLENGE और MC DOWELL NO-1 ब्राण्ड की कुल 320 कार्टून अवैध शराब मिली।

गुजरात ले जा रहे थे अवैध शराब

नाम पता पूछने पर ट्रक ड्राइवर ने अपना नाम प्रतापगढ़ निवासी पूरणमल पुत्र ओम प्रकाश रैगर, कमलेश पुत्र मुन्ना लाल यादव बताया। पूछताछ के दौरान पता चला कि यह शराब गुजरात ले जा रहे थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शराब सहित ट्रक को जब्त कर लिया गया है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी गजेंद्र सिंह, एएसआई नागजीराम, कांस्टेबल सुरेन्द्र पाल, हेमवृत सिंह, भजन लाल, बलवंत सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, साईबर सेल के हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल गणपत लाल, रामनरेश और प्रवीण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 4 7
Users Today : 4
Users Yesterday : 35