पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे 8 गिरफ्तार
6 अवैध देशी पिस्टल और 2 कारतूस मिले कार-स्कूटी जब्त की
उदयपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने ढीकली हाईवे रोड स्थित पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रहे हार्डकोर और हिस्ट्रीशीटर सहित 8 आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 6 अवैध देशी पिस्टल, 2 कारतूस सहित 1 कार और 1 स्कूटी बरामद की है। इनमें आरोपी राजकुमार उर्फ राजू अंबामाता थाने का और विजय उर्फ चंदन उर्फ जीजा प्रतापनगर व आबकारी थाना खेरवाड़ा में वांछित अपराधी है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी योगेश गोयल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सूरजपोल थाने का हिस्ट्रीशीटर मुज्जफर उर्फ गोगा अपने 7-8 साथियों के साथ नेशनल हाईवे 27 ढीकली पर डकैती डालने की योजना बना रहा था। सूचना पर थानाधिकारी भरत योगी जाब्ते के साथ रवाना हुए। जहां पुलिस को रोड हाईवे के पास एक कार व स्कूटी दिखी। पुलिस ने चारों तरफ से घेरा डाला और उनकी बातों को सुना। इस दौरान पुलिस को देखकर बदमाश वहां से भागने लगे।
पुलिस ने सभी को वहीं दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी मुज्जफर उर्फ गोगा की तलाशी ली तो उससे पिस्टल व मैग्जीन बरामद किए गए। इसी तरह दूसरे आरोपी मोहम्मद शेरू उर्फ बाबू के कब्जे से भी देशी पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस बरामद की गई।
तीसरे आरोपी राजू उर्फ राजकुमार और चौथे आरोपी शराफत उर्फ चुहिया से देशी पिस्टल बरामद की गई। इसके अलावा आरोपी विजय उर्फ चंदन उर्फ जीजा, नारू उर्फ नरेश, मनोहरलाल मेघवाल, दुर्गेश मेघवाल से भी देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किए गए।