पंचों ने जाति से बाहर किया, लाखों का जुर्माना लगाया
ससुराल नहीं भेजने का आरोप लगा कर समाज से निकाला
अजमेर. अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में एक परिवार पर लाखों रुपए का जुर्माना कर समाज व जाति से बाहर करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि कईं गांवों के पंचों ने एकत्र होकर यह फैसला सुनाया। पीसांगन थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राईकों की ढाणी पीसांगन निवासी रामेश्वर लाल देवासी ने रिपोर्ट दी कि उसकी साली को वापस उसके ससुराल नहीं भेजने का आरोप लगाते हुए 5 जनवरी को समाज की बैठक बुलाई और उसे समाज-परिवार से बाहर करने का निर्णय किया। परिवार में रहना है तो 9 लाख का जुर्माना देना होगा। सात जनवरी को बैठक बुलाई और जुर्माना नहीं देने पर 11 लाख का जुर्माना कर समाज से बाहर कर दिया। साथ ही अन्य पंचों ने साढे़ पांच लाख का जुर्माना भी किया। इस प्रकार साढे़ सोलह लाख रुपए का जुर्माना चुकाने पर ही समाज में लेने की घोषणा कर ली। इसके बाद आरोपियों ने सिर पर जूता रखने के लिए मजबूर किया और आधे घंटे तक बांधकर बनाकर खड़ा रखा। इसके बाद धक्का देकर जाजम से नीचे उतार दिया। पीड़ित ने नामजद 35 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।