मंडी गेट से महिला सब्जी विक्रेताओं को हटाया
नगर परिषद कर्मचारियों पर लगाया अभद्रता का आरोप
राजसमंद. राजसमंद में राजनगर पुराने बस स्टैंड के पास पंडित दीन दयाल सब्जी मंडी के गेट से अतिक्रमण हटाया गया। यहां बैठी महिला सब्जी विक्रेताओं को नगर परिषद कर्मचारियों ने उठा दिया है। इस दौरान मौके पर गहमागहमी रही। वहीं, महिला सब्जी विक्रेताओं ने नगर परिषद कर्मचारियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है।
महिला सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि वो अपने खेतों से दोपहर दो से तीन बजे के करीब सब्जी लेकर आती हैं और सब्जी मंडी के अन्दर उनका आवंटन नही होने के कारण वो सब्जी मंडी के चैक में बैठ जाती हैं।ऐसे में अब वो कहा जाए। महिलाओं ने बताया कि नगर परिषद के कर्मचारियों ने उनके सब्जी के टोकरे उठाकर ट्रैक्टर में डालकर लेकर चले गए। इस दौरान नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा धक्का मुक्की करते हुए अभद्रता की।
राजसमंद नगर परिषद में पिछले 15 दिनों से शहर में अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई चल रही है। ऐसे में सब्जी मंडी के गेट पर बैठी महिलाओं को वहां से उठने को कहा। लेकिन मंडी में उनका आवंटन नही होने से कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो गई।