मंडी गेट से महिला सब्जी विक्रेताओं को हटाया

Facebook
Twitter
WhatsApp

मंडी गेट से महिला सब्जी विक्रेताओं को हटाया

नगर परिषद कर्मचारियों पर लगाया अभद्रता का आरोप

राजसमंद. राजसमंद में राजनगर पुराने बस स्टैंड के पास पंडित दीन दयाल सब्जी मंडी के गेट से अतिक्रमण हटाया गया। यहां बैठी महिला सब्जी विक्रेताओं को नगर परिषद कर्मचारियों ने उठा दिया है। इस दौरान मौके पर गहमागहमी रही। वहीं, महिला सब्जी विक्रेताओं ने नगर परिषद कर्मचारियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है।

महिला सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि वो अपने खेतों से दोपहर दो से तीन बजे के करीब सब्जी लेकर आती हैं और सब्जी मंडी के अन्दर उनका आवंटन नही होने के कारण वो सब्जी मंडी के चैक में बैठ जाती हैं।ऐसे में अब वो कहा जाए। महिलाओं ने बताया कि नगर परिषद के कर्मचारियों ने उनके सब्जी के टोकरे उठाकर ट्रैक्टर में डालकर लेकर चले गए। इस दौरान नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा धक्का मुक्की करते हुए अभद्रता की।

राजसमंद नगर परिषद में पिछले 15 दिनों से शहर में अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई चल रही है। ऐसे में सब्जी मंडी के गेट पर बैठी महिलाओं को वहां से उठने को कहा। लेकिन मंडी में उनका आवंटन नही होने से कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 4 9
Users Today : 6
Users Yesterday : 35