उदयपुर, 29 फरवरी। केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान गृह रक्षा, फतेहपुरा (बेगस) जयपुर में आयोजित अंतर संभागीय राज्य स्तरीय गृह रक्षा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उदयपुर संभाग की टीम विजेता रही।
गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा प्रणव जसोरिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य के 7 संभाग व 1 बॉर्डर होमगार्ड सहित कुल 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को हुआ जिसमें उदयपुर संभाग की टीम विजेता तथा जयपुर संभाग की टीम उपविजेता रही। उदयपुर संभाग की टीम का नेतृत्व नरेश मेनारिया व जयपुर टीम का नेतृत्व प्रकाश चन्द यादव ने किया। समापन समारोह पर मुख्य अतिथि महानिदेशक राजेश निर्वाण ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। अंत में विजेता टीम व उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण कर विधिवत समापन की घोषणा की गई।