उदयपुर, 29 फरवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग के मंत्री श्री कन्हैयालाल शुक्रवार 1 मार्च को उदयपुर दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 2.30 बजे पटेल सर्कल स्थित अतिरिक्त मुख्य अभियंता के विभागीय कार्यालय में बांसवाड़ा व उदयपुर संभाग के समस्त जिलों के नियमित व परियोजना विंग के अधिशाषी अभियंता स्तर तक के समस्त अधिकारियों के साथ जेजेएम कार्यों एवं आगामी ग्रीष्मऋतु को देखते हुए पेयजल हेतु समीक्षा बैठक लेंगे। वे इसी दिन शाम 6.30 बजे राजकीय वाहन से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।